RegionalTop News

CM भगवंत मान के भ्रष्टाचार दावों पर BJP का सवाल, अश्वनी शर्मा बोले – फाइलें हैं तो कार्रवाई क्यों नहीं? CWC बैठक पर भी उठाए संदेह

भारतीय जनता पार्टी (BJP) पंजाब के कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा ने गुरुवार, 22 जनवरी को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह बैठक आनन-फानन में इसलिए बुलाई गई है ताकि पंजाब कांग्रेस के नेताओं को चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन की जरूरत समझाई जा सके।

दरअसल, 29 जनवरी को चंडीगढ़ में मेयर पद का चुनाव होना है, जिसके लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच एक बार फिर गठबंधन हुआ है। इसी को लेकर अश्वनी शर्मा ने कांग्रेस और AAP पर अंदरखाने समझौते का आरोप लगाया है। अश्वनी शर्मा ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान बार-बार दावा करते हैं कि उनके पास पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों के भ्रष्टाचार से जुड़ी फाइलें हैं, लेकिन हकीकत यह है कि अब तक न तो किसी मामले की जांच हुई और न ही कोई कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए है क्योंकि दोनों पार्टियों के बीच पहले ही समझौता हो चुका है।

BJP नेता ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी भले ही राष्ट्रीय स्तर पर INDIA गठबंधन का हिस्सा हो, लेकिन पंजाब में AAP और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़े थे। इसके बावजूद AAP सरकार लगातार कांग्रेस शासनकाल के भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाती रही है, जबकि किसी भी मामले में ठोस जांच नहीं करवाई गई। अश्वनी शर्मा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पूर्व ट्रांसपोर्ट मंत्री और वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पर लगाए गए आरोपों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बसों की बॉडी लगाने में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मान सरकार बार-बार बयान देती रही है, लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई। उधर, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज शाम साढ़े चार बजे दिल्ली में होने जा रही है। इस बैठक में पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को आमंत्रित किया गया है।

गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में इन दिनों प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर राजा वड़िंग और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच खींचतान तेज हो गई है। हाल ही में एससी विंग की बैठक के दौरान चन्नी के उस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी के सभी प्रमुख पदों पर अपर कास्ट के लोग बैठे हैं और दलित नेताओं के लिए कोई जगह नहीं बची है। इस बयान को लेकर दलित नेताओं में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। ऐसे में CWC की यह बैठक पंजाब कांग्रेस के अंदरूनी समीकरणों और AAP के साथ तालमेल को लेकर काफी अहम मानी जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH