RegionalTop News

सीएम भगवंत मान कल रहेंगे दिल्ली में, अरविंद केजरीवाल से करेंगे मुलाकात

चंडीगढ़। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 परिणाम आने के बाद पंजाब की राजनीति गमरा गई है. वहां पर इसका असर अभी से दिखाई देने लगा है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि चुनाव परिणाम आने के ठीक 3 दिन बाद यानी मंगलवार (11 फरवरी) को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचेंगे. वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे.

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम और विधायकों के साथ मुलाकात के दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम और उसके असर पर चर्चा करेंगे. बता दें कि दिल्ली में चुनाव लड़ाने में पंजाब आम आदमी पार्टी की इकाई ने अहम भूमिका निभाई है. पंजाब के नेताओं की दिल्ली में सक्रियता मीडिया में सुर्खियां भी बटोरी थी.

आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

दरअसल, दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद से पंजाब की विपक्ष पार्टियां सरकार पर हमलावर हो गईं है. कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी के नेताओं ने भगवंत मान सरकार अभी से निशाने साधने शुरू कर दिए हैं. यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल मंगलवार को सभी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह पंजाब के लिए पार्टी और सरकार की आगे की रणनीति तय करेंगे.

निभाएंगे मजबूत विपक्ष की भूमिका- अरविंद केजरीवाल

वहीं, दिल्ली में रविवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. इस दौरान पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आगामी रणनीति को लेकर दिशा-निर्देश दिए. अरविंद केजरीवाल बैठक के बाद विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब वे मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH