NationalSports

झारखंड के सीएम सोरेन ने की दीपिका कुमारी को 50 लाख रू देने की घोषणा

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की स्टार खिलाड़ी दीपिका कुमारी को 50 लाख रूपये नकद का पुरस्कार देने की घोषण की। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘मुख्यमंत्री ने हमारे चैंपियनों के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें दीपिका को 50 लाख रुपये, अंकिता और कोमोलिका को 20-20 लाख रुपये, सलीमा और निक्की को पांच पांच लाख रुपये तथा कोच (तीरंदाजी) पूर्णिमा महतो को 12 लाख रुपये नकद दिए जाएंगे।’ दीपिका ने पिछले महीने पेरिस में तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किये थे।

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को दो करोड़

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण जीतने वाले झारखंड के खिलाड़ियों को दो करोड़ रुपये जबकि रजत पदक जीतने पर एक करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने पर 75 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की।

 

 

=>
=>
loading...