NationalTop News

खराब मौसम से नहीं उतर सका सीएम मोहन चरण माझी का विमान, कोलकाता भेजा गया

भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को ले जा रहा विमान खराब मौसम के कारण बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड नहीं कर सका। तेज बारिश और कम विजिबिलिटी की वजह से विमान लगभग 21 मिनट तक आसमान में मंडराता रहा, जिसके बाद उसे कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा।सीएम माझी दिल्ली दौरे से लौट रहे थे और सुबह करीब 9:45 बजे भुवनेश्वर पहुंचने वाले थे। वे पिछले पांच दिनों से दिल्ली में थे और वहीं से वापसी कर रहे थे। हालांकि, मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों ने लैंडिंग में अड़चन डाल दी।

ओडिशा के शहरी विकास मंत्री के.सी. महापात्र ने जानकारी देते हुए कहा, “खराब मौसम के चलते विमान एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका और उसे कोलकाता भेजा गया।” वहीं एयरपोर्ट निदेशक प्रसन्न प्रधान ने बताया कि भारी बारिश के कारण पायलट को विमान उतारने में कठिनाई हुई, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे डायवर्ट करना पड़ा।इस घटना का असर मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों पर भी पड़ा। ओडिशा सरकार ने जानकारी दी कि राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह, जिसमें सीएम माझी को शामिल होना था, सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH