RegionalTop News

सीएम मोहन यादव चैत्र नवरात्र के छठवें दिन पीतांबरा पीठ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

दतिया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को दतिया पहुंचेंगे। वह चैत्र नवरात्र के छठवें दिन पीतांबरा पीठ मंदिर में मां बगुलामुखी की पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 9.35 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से प्रस्थान कर 10.45 बजे दतिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर प्रदेश के पूर्वगृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मुख्यमंत्री की अगुवाई करेंगे। पीतांबरा मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्टेडियम ग्राउंड में धन्यवाद सभा में सम्मिलित होंगे।

बृहस्पतिवार को पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कलेक्टर संदीप कुमार माकिन और पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा के साथ स्टेडियम ग्राउंड, एयरपोर्ट और पीतांबरा मंदिर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से मंदिर तक सड़क की सफाई की गई है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सीएम के आगमन को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। धन्यवाद सभा के पश्चात दोपहर 12. 40 बजे मुख्यमंत्री दतिया एयरपोर्ट से आनंदपुर ट्रस्ट जिला अशोकनगर के लिए रवाना होंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH