RegionalTop News

सीएम नायब सिंह सैनी ने ‘जय जय जय हरियाणा’ को राज्य गीत के रूप में अपनाने का किया ऐलान

हरियाणा। हरियाणा विधानसभा ने बजट सत्र के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को ‘जय जय जय हरियाणा’ को आधिकारिक तौर पर राज्य गीत के रूप में अपनाने का ऐलान किया. राज्य विधानसभा ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को ध्वनिमत के साथ पारित कर दिया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गीत के निर्माण में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे राज्य के 2.80 करोड़ लोगों के लिए प्रेरणादायी बताया.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “यह गीत हरियाणा की प्रगति, विकास और मूल्यों को दर्शाता है. यह प्रदेश के लोगों की संवेदनशीलता, कड़ी मेहनत और यहां की धरती के प्रति निष्ठा का संदेश देता है. उन्होंने राज्य गीत के लिए राष्ट्रगान के समान दिशा निर्देश बनाए जाने का सुझाव दिया.

हरियाणा राज्य गीत के प्रस्ताव को सबसे पहले पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में पेश किया था. सैनी ने बताया कि सदन में यह गीत बजाया गया और सदस्यों के सुझावों को अंतिम संस्करण में शामिल किया गया, जिसे अब आधिकारिक रूप से अपना लिया गया है.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH