RegionalTop News

सीएम नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी को किया सम्मानित, भविष्य के लिए दीं शुभकामनाएं

पटना़। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर अंडर 19 में शानदार प्रदर्शन करने वाले और आईपीएल में सबसे कम उम्र के करोड़पति बने 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की। सीएम नीतीश कुमार ने उन्हों शॉल देकर सम्मानित किया। इस दौरान सूर्यवंशी के पिता संजीव के अलावा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे। सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ में खरीदा है।

मुख्यमंत्री ने वैभव को शाबाशी देते हुए भविष्य में ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन करते रहने की शुभकामनाएं दीं। नीतीश कुमार ने इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को भी शॉल देकर सम्मानित किया। उन्होंने अध्यक्ष को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीसीए ने ऐसे टैलेंट को सामने ला कर बिहार को गौरवान्वित किया है. बीसीए ऐसे ही निरंतर प्रयासरत रहे हमारी शुभकामनाएं साथ है। सरकार सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों के भविष्य के लिए हमेशा बेहतर प्रयास करती रहेगी।

वैभव सूर्यवंशी ने पूरी दुनिया में अपना डंका बजा दिया है। महज 13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए बैक टू बैक दो फिफ्टी जड़ते हुए सबका दिल जीत लिया। इससे पहले वैभव ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में 13 साल 188 दिन की कम उम्र में ही सबसे युवा इंटरनेशनल शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आइपीएल के मेगा एक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को एक करोड़ 10 लाख में खरीदा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH