RegionalTop News

सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज लखीसराय में, विभिन्न योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. इसके तहत वह बीते दिन यानी बुधवार को मुंगेर के दौरे पर थें. यहां उन्होंने मुंगेर की जनता को करीब 440 करोड़ की योजनाओं की सौगात दिया. वहीं आज वह प्रगति यात्रा के तहत लखीसराय पहुंचेंगे. लखीसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 450 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

सीएम के आज के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जानकारी के अनुसार, लखीसराय आने से पहले सीएम नीतीश शेखपुरा जाएंगे. यहां वह अलग-अलग योजनाओं का उद्घाटन करेंगे

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश का काफिला दोपहर 12 बजे सबसे पहले लखीसराय के बालगुदर गांव पहुंचेगास, जहां वे म्यूजियम का लोकार्पण और शिवगंगा तालाब का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वे पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण, खेल मैदान और जल जीवन हरियाली योजना के तहत बने तालाब का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलग-अलग विभागों के स्टॉल का जायजा लेने के साथ जीविका दीदियों से संवाद भी करेंगे.

किऊल नदी पर बने पुल का करेंगे शिलान्यास

इसके बाद सीएम किऊल नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे, जिसकी कुल लागत 49 करोड़ है. इसके बाद सीएम नीतीश समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. डीएम मिथिलेश मिश्र ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम गुरुवार को बालगुदर पंचायत में होगा.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH