Top NewsUttarakhand

वाराणसी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में लेंगे हिस्सा

वाराणसी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान महादेव के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. साथ ही काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में भी पूजा की.

सोशल मीडिया पर पूजा-अर्चना की तस्वीरें साझा करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, ’12 ज्योतिर्लिंगों में प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ भगवान महादेव की पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस अवसर पर बाबा विश्वनाथ से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की.

इससे पहले काशी पहुंचे धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘भगवान विश्वनाथ की नगरी में आना हमेशा सुखद होता है. इस भूमि पर आने पर उनका आशीर्वाद हमें मिलता है. हम देवभूमि उत्तराखंड से यहां आए हैं. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक होती है जिसमें राज्य से जुड़े मुद्दों पर आपसी सहमति के आधार पर बात होती है.’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH