Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी आदित्यनाथ ने Mother’s Day के मौके पर सभी माताओं को दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदर्स डे के मौके पर सभी माताओं को शुभकामनाएं दीं हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह ट्वीट किया, “शिशु की प्रथम शिक्षिका, वात्सल्य की प्रतीक, धैर्य की मिसाल तथा सेवा, त्याग और ममता की प्रतिमूर्ति समस्त माताओं को मातृ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ममता का आंचल सर्वोत्तम छाया है, माँ का सम्मान करें और कोविड-19 महामारी के दौर में उनका विशेष ध्यान रखें।”

बता दें कि हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल यह 9 मई को मनाया जा रहा है। इस दिन हर कोई अपनी मां की ख़ुशी के लिए कुछ न कुछ कर रहा है।

बता दें कि मदर्स दे मनाने की परंपरा 110 साल से चल रही है। इस दिन की शुरुआत एना जार्विस ने की थी। उन्होंने यह दिन अपनी मां को समर्पित किया और इसकी तारीख इस तरह चुनी कि वह उनकी मां की पुण्यतिथि 9 मई के आसपास ही पड़े। गौर करने वाली बात है कि इस बार मदर्स डे 9 मई को ही पड़ रहा है।

 

 

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH