लखनऊ। यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। इसके पहले सियासी तापमान अपने चरम पर है। नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौक़ा नहीं चूक रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी ने ट्वीट कर एक बार फिर अखिलेश पर निशाना साधा।
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, आप सब साक्षी हैं…वे अंधेरा लाए थे, हम उजाला लाए। वे गुंडाराज लाए थे, हम कानून का राज लाए। वे अवैध तमंचों की फैक्ट्री लगवाते थे, हम डिफेंस कॉरिडोर लाए। वो हज हाउस लाए थे, हम रामलला का मंदिर लाए हैं।
इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, प्रदेश की पहचान अब ‘दिव्य कुंभ’ और ‘भव्य दीपोत्सव’ से है, वही रहेगी। प्रदेश की पहचान ‘सैफई महोत्सव’ से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे।