EntertainmentTop NewsUttar Pradesh

जाने-माने एक्टर अनुपम श्याम ओझा का निधन, सीएम योगी ने जताया दुःख

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फेमस एक्टर अनुपम श्याम ओझा के निधन पर दुःख जताया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम श्याम ओझा जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

बता दें कि अनुपम श्याम ओझा मुंबई के लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती थे। उनके शरीर के कई अंगो ने काम करना बंद कर दिया था। मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण ही उनका निधन हुआ। बीते साल से वो किडनी की बीमारी से परेशान चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अनुपम श्याम ओझा को आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। बीते दिनों अनुपम के भाई की ओर से आर्थिक स्थिती ठीक न होने के चलते सहायता की मांग की गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इलाज में मदद के लिए 20 लाख रुपये की सहायता दी थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH