SportsTop NewsUttar Pradesh

टीम इंडिया की जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई, कहा- यह अभूतपूर्व विजय ‘टीम वर्क’ का उत्कृष्ट उदाहरण

लखनऊ। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में एक पारी और 25 रन रौंदकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। इसके साथ ही टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बना ली। जून में लॉडर्स पर होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा।

वहीँ, इस मौके पर सीएम योगी ने टीम इंडिया को बधाई दी है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, “इंग्लैंड के विरुद्ध 3-1 से टेस्ट मैच श्रृंखला को जीतकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह अभूतपूर्व विजय ‘टीम वर्क’ का उत्कृष्ट उदाहरण है। जय हो!”

बात दें कि आज इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। डोम सिबली (3) , जैक क्राउली (5) और जॉनी बेयरस्टॉ (0) सहज नहीं दिखे जबकि बेन स्टोक्स गेंद की उछाल का अनुमान नहीं लगा सके और गलत स्वीप शॉट खेलकर आउट हुए। इंग्लैंड का आखिरी विकेट डैन लॉरेंस के रूप में गिरा जो 96 गेंद में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 50 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए। आश्विन और अक्षर ने पांच-पांच विकेट लिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH