Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

लखनऊ। आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। भोर से ही भोले के भक्त शिव शंकर के मंदिरों में जल चढ़ा और माथा टेक कर आशीर्वाद ले रहे हैं। मंदिरों के बाहर लाइन लगा कर खड़े हैं और उन्हें दूध, बेलपत्र, भांग और धतूरा चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना कर रहे हैं।

इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, भगवान भोलेनाथ की पावन आराधना को समर्पित ‘महाशिवरात्रि’ के पर्व की सभी भक्तों एवं प्रदेशवासियों को अनंत शुभकामनाएं। देवाधिदेव महादेव की कृपा से सभी प्राणियों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और सद्भाव का वास हो।समस्त जगत का कल्याण हो। ‘हर हर महादेव’

बता दें कि हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ऐसा माना जाता है कि विधि र्वक व्रत और पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH