लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पवित्र श्रावण मास के अवसर पर कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं का हवाई सर्वेक्षण किया। शिवभक्तों और आमजन को कोई असुविधा न हो, इस हेतु सीएम योगी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
हवाई सर्वेक्षण के दौरान वो बेहद गंभीरता से कांवड़ यात्रा के लिए बनाए गए रास्तों को देखते हुए नजर आए और उन्होंने हेलीकॉप्टर से ही हाथ हिलाकर कांवड़ियों का अभिवादन किया। सीएम योगी ने कांवड़ियों के लिए बनाए गए विश्राम स्थल और खाने पीने के इंतजाम भी देखे। इस दौरान कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूलों की पुष्पवर्षा भी की गई।
कोरोना वायरस महामारी के बाद यह पहला मौका है जब राज्य में कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सड़कों पर शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिव भक्तों के स्वागत के लिए सजे-धजे शहरों की मुख्य सड़कें रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठी हैं। विभिन्न स्थानों पर कांवड़ सेवा शिविर लगाए गए हैं।