EntertainmentNationalTop News

सीएम योगी ने लता मंगेशकर के निधन पर जताया दुःख, कहा- आपका जाना कला जगत की अपूरणीय क्षति

लखनऊ। कई दशकों से अपनी मधुर आवाज द्वारा देश के लोगों के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. वह बीते 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं। उधर लता मंगेशकर के निधन पर सीएम योगी ने ट्वीट कर दुःख जताया है।

सीएम योगी ने लिखा-स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!

बता दें कि बीते दिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू से वेंटिलेटर में रखा गया था। 29 दिन से वह मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. 8 जनवरी को लता मंगेशकर जी को कोविड पॉजिटिव पाया गया था। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने लता मंगेशकर के निधन की सूचना देते हुए बताया, “आज सुबह 8:12 मिनट पर लता दीदी(लता मंगेशकर) का निधन हो गया है. उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे. उनका इलाज काफी दिनों से अस्पताल में चल रहा था.”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH