लखनऊ। आज आषाढ़ मास की पूर्णिमा है और आज के ही दिन को ‘गुरु पूर्णिमा’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने-अपने अंदाज में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाते हैं। अधिकांश लोग इस दिन गुरु की पूजा-अर्चना करते हैं।
इस मौके पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, समस्त प्रदेश वासियों को पावन गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई। सभ्यताओं का उदय, संस्कृतियों का उत्कर्ष व महान विभूतियों का निर्माण पूज्य गुरुजनों के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में ही होता है। अपने तप, त्याग और ज्ञान के आलोक से मानव समाज का उद्धार कर रहे सभी देवतुल्य गुरुजनों को नमन।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि ‘गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई। आज का दिन उन सभी अनुकरणीय गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है जिन्होंने हमें प्रेरित किया, हमें मार्गदर्शन दिया और हमें जीवन के बारे में बहुत कुछ सिखाया। हमारा समाज सीखने और ज्ञान को अत्यधिक महत्व देता है। मैं आशा करता हूं कि हमारे गुरुओं का आशीर्वाद भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाए।’