Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने के दिए निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोविड संक्रमण के दृष्टिगत टीम-9 के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी जनपदों में नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में ट्रेसिंग, टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और टीकाकरण की प्रक्रिया तीव्र गति से अवगत कराया। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की कुल संख्या वर्तमान में 25,974 है।

इनमें 25,445 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है, लेकिन संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी एहतियात अवश्य बरते जाएं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH