Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी को मिला सबसे तेज सीएम का अवार्ड

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे तेज सीएम के रूप में जनता का स्नेह मिला है। एक निजी मीडिया चैनल के सर्वेक्षण में सीएम योगी को सबसे तेज सीएम के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएम योगी ने जनता द्वारा दिए गए इस स्नेह के प्रति आभार जताया।

सीएम योगी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि निजी चैनल के द्वारा जनता की ओर से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सबसे तेज व्यक्तित्व के चयन का कार्यक्रम एक सराहनीय पहल है। मुझे अवगत कराया गया है कि जनता द्वारा सर्वाधिक मत देकर सबसे तेज मुख्यमंत्री के रूप में मेरा चयन किया गया है। इस स्नेह के लिए मैं आप सभी का आभारी हूं।

जनता की आवाज सामने लाने वाले ऐसे सर्वेक्षण के लिए ह्रदय से आभार जताता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आकार ले रहा है। यह सम्मान प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन, विकास, सुरक्षा, गरीब कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों पर सुधी जनता की मोहर है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH