NationalTop NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष पर दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व पर शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “शक्ति उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जगत जननी माँ जगदम्बा से प्रार्थना है कि सभी का जीवन सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और सौहार्द से परिपूर्ण करें।”

इसके अलावा सीएम योगी ने हिंदू नववर्ष पर भी लोगों को शुभकामनाएं दी। सीएम योगी ने लिखा, नव संवत्सर, विक्रम संवत-2078 की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि यह नव वर्ष हम सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, सौभाग्य व नव ऊर्जा के साथ आरोग्यता लाए।

बता दें कि चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल, मंगलवार से शुरू हो गए हैं। नवरात्रि का पहला दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में जन्म लेने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH