लखनऊ। देशभर में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है। इस दौरान यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों की शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा राज्य के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी शुभकामनाएं दी हैं।
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, 76वें स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। आज देश ने अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए। आइए, ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में इस पावन अवसर पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के प्रति एकजूट होकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं। वंदे मातरम्…
सीएम योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर माँ भारती के उन सभी ज्ञात-अज्ञात सपूतों की पुनीत स्मृतियों को नमन, जिन्होंने स्वाधीनता की वेदी पर स्वयं को होम कर दिया।’एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना की सिद्धि के लिए आप सभी का त्याग, बलिदान व समर्पण हम सभी के लिए मार्गदर्शिका है। जय हिंद!