Top News

लखनऊः राजनाथ सिंह ने किया टेढ़ीपुलिया फ्लाईओवर का लोकार्पण, सीएम योगी रहे मौजूद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लखनऊ में 280 करोड़ के दो फ़्लाईओवर परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, ‘प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ₹280 करोड़ की लागत से दो फ्लाईओवर परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। मैं आभारी हूं माननीय श्री नितिन गडकरी जी और माननीय श्री राजनाथ सिंह जी का, जिन्होंने प्रदेश के विकास हेतु अपना समय दिया और इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से प्रदेश की जनता को विकास का एक नया संदेश दिया। टेढ़ीपुलिया फ्लाईओवर के लोकार्पण से लखनऊ में यातायात की समस्या का समाधान होगा। इसके बनने से आमजन को प्रतिदिन की समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी।’

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र लखनऊ में ट्रैफिक जाम से मुक्ति हेतु पिछले कुछ वर्षों में कई फ़्लाइओवरों का निर्माण कार्य किया गया है। इसी क्रम में, आज एक और फ़्लाइओवर का लोकार्पण किया गया है  और एक नए फ़्लाइओवर की आधारशिला भी रखी गई है। इन फ़्लाइओवरों के बन जाने से जनता के लिए आवागमन सुगम होगा।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique