Top NewsUttar Pradesh

प्रदेश की हर गली अमर शहीदों की वीर गाथाओं से आबाद होनी चाहिए: योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर। चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर सीएम योगी ने गोरखपुर में शहीद स्मारक पर माला अर्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सीएम योगी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए।

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रदेश की हर गली, हर शैक्षिक प्रतिष्ठान, हर चौराहा अपने अमर शहीदों की वीर गाथाओं से आबाद होना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी बलिदान की उत्कृष्ट परंपरा से अनभिज्ञ न रहे, उसे सहजता से आत्मसात कर सके। ‘चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव’ इसी भावना को साकार करने का संकल्प है।’

एक अन्य ट्वीट में योगी ने लिखा, ‘महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी की पावन धरा पर ज्ञात-अज्ञात राष्ट्र भक्त सेनानियों के बलिदानों के पुण्य स्मरण की जन अभिव्यक्ति है ‘चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव’। आइए, भावी पीढ़ी को चौरी-चौरा की प्रेरणादायक घटना से परिचित कराएं व राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें।’

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ‘राष्ट्रनायकों के जीवन को कविता, कहानी, गोष्ठियों समेत अनेक दृश्य-श्रव्य माध्यमों से प्रस्तुत करता ‘चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव’ बालकों और किशोरों में ‘राष्ट्रीय चरित्र’ विकसित करने की अभिनव पहल है। आइए, राष्ट्र निर्माण के इस महोत्सव में हम सभी सहभागी बनें।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH