Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके अलावा उन्होंने चरगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन अभियान का भी निरीक्षण किया। बता दें कि सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। सीएम योगी ने कहा कि देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर का मुकाबला कर रहा है। मार्गदर्शन में पूरे देश में कोरोना के खिलाफ मजबूती से अभियान चल रहा है, जिसके अपेक्षित परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। प्रदेश में एग्रेसिव ‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ कैंपेन के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। पिछले 10 दिन में उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में एक्टिव केस कम हुए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर का मुकाबला उत्तर प्रदेश ने बेहतर तरीके से किया था, जिसके बेहतर परिणाम भी सामने आए थे। दूसरी लहर में भी यूपी सरकार उसी प्रबंधन के साथ काम कर रही है। गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के हजारों लोगों के जीवन को बचाने में यहां के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल, चिकित्सकों व हेल्थ वर्कर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। इसी तरह पूरे प्रदेश में ऐसे कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है|

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और दुनिया के तमाम एक्सपर्ट कहते थे कि प्रदेश में 05 से 10 मई के बीच में 1 लाख केस प्रतिदिन आएंगे। लेकिन ‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ के एग्रेसिव अभियान का परिणाम है कि प्रदेश में कोविड-19 से पॉजिटिव होने वाले लोगों की संख्या कम है। हमने प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू के साथ निगरानी समितियों व RRT को विशेष अभियान के साथ जोड़ा है। हर ग्राम पंचायत में निगरानी समिति स्क्रीनिंग का काम कर रही है। लक्षणयुक्त लोगों को तत्काल मेडिकल किट पहुंचाई जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए यहां ऑक्सीजन की आपूर्ति व बेड्स की संख्या बढ़ाई गई है व वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए हैं। AIIMS में वेंटिलेटर युक्त 200 बेड्स उपलब्ध कराए गए है।

सीएम ने कहा कि यहां पर गोरखपुर व बस्ती कमिश्नरी के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति टैंकर व ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से भी हुई है। गोरखपुर, पूर्वी उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा का प्रमुख केन्द्र है। बिहार की भी एक बड़ी आबादी यहां आती है। उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है। प्रदेश में हम अभी तक लगभग 1.40 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुके हैं। आज से हमने प्रदेश में वैक्सीन के कार्यक्रम को और तेज कर दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH