लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगामी 03 जून,को जनपद लखनऊ में आयोजित होने वाली तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी- 3 कम्पेन्डियम’ का विमोचन भी किया। सीएम योगी ने कहा कि इस आयोजन में कई केन्द्रीय व राज्य मंत्री, जनप्रतिनिधिगण, औद्योगिक घराने, व्यापारिक संगठन, निवेशक, उद्योगपति और उच्चाधिकारी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के विकास को एक नई दिशा देगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम में ₹80 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट के निवेश प्रस्तावों का शुभारम्भ किया जाएगा। सीएम ने कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर उत्तर प्रदेश की छवि को उभारते हुए प्रचार-प्रसार की रणनीति अपनायी जाए। विशिष्ट महानुभावों के लिए लायजन ऑफिसर्स की तैनाती सुनिश्चित करते हुए उन्हें उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रतिभाग करने वाले अति विशिष्ट महानुभावों को सुविधाएं उपलब्ध कराने, उनके प्रवास तथा परिवहन की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। प्रोटोकॉल कार्यों का सफल संचालन एवं समन्वय सुनिश्चित किया जाए।
सीएम योगी ने कहा कि पूरे लखनऊ शहर तथा कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था में भी कोई कमी न रहे। कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने के रूट्स पर ट्रैफिक के सुचारु प्रबन्धन किए जाएं। वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था हो।