Top NewsUttar PradeshUttarakhand

सीएम योगी ने पैर छूकर लिया मां का आशीर्वाद, फेसबुक पर शेयर की तस्वीर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। यहां वह अपने घर भी पहुंचे और अपनी मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। सीएम योगी ने अपने फेसबुक पेज पर भी इस फोटो को शेयर किया है जिसपर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं। अब तक इस फोटो को चार लाख के करीब लोग लाइक कर चुके हैं जबकि 45 हजार से ज्यादा लोगों ने इसपर कमेंट किया है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने पैत्तृक गांव पहुंचे। पंचूर में बैठी मां को जैसे पता लगा कि उनका बेटा उत्तराखंड में उनसे मिलने आ रहा है तो मां की ऑखें भर आयीं। मंगलवार को जब यूपी के सीएम अपने मां से मिलने आये तो मां ने एक सादगी के साथ अपने लाल को गले से लगाकर खूब स्नेह दिया।

मां के स्नेह को देखकर योगी की आंखें भर आयीं और वह अपनी मां को निहारते रहे। इससे पहले यमकेश्वर के महायोगी गुरु गोरक्षनाथ कॉलेज में महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण हुआ। इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई नेता मौजूद रहे।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH