Top NewsUttar Pradesh

कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन देखने लोहिया अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, कही ये बात

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप संचालित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि केन्द्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में प्रथम चरण सहित आगामी चरणों में कोरोना वैक्सीनेशन की कार्यवाही संपन्न की जाए।

इस बीच बीच मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लखनऊ के लोहिया संस्थान में वैक्सीन का ट्रायल देखने के लिए पहुंचे और अफसरों से बात की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने में रखें पूरी पारदर्शिता, आम और ख़ास में भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से निर्धारित क्रम के अनुसार ही बारी आने पर ही वैक्सीन लगाई जाएं। सीएम ने कहा कि सबसे पहले नौ लाख हेल्थ वर्करों को, इसके बाद आवश्यक सेवाओं के लोगों को, तत्पश्चात पचास साल से ऊपर की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH