लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास देखने लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी अस्पताल सुबह नौ बजकर 44 मिनट पर पहुंचे। करीब छह मिनट यहां रूककर सुविधाएं देखी।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में आगामी 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण का राष्ट्रव्यापी अभियान प्रारंभ होने जा रहा है।
अभियान को सफल बनाने हेतु आज लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में हो रहे कोरोना टीकाकरण के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/m6p6zX1ivU
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 11, 2021
सीएम योगी ने ट्वीट कर रहा कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आगामी 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण का राष्ट्रव्यापी अभियान प्रारंभ होने जा रहा है।अभियान को सफल बनाने हेतु आज लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में हो रहे कोरोना टीकाकरण के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।
लखनऊ में वैक्सीनेशन के ड्राई रन का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी… pic.twitter.com/IKu5MeGUEt
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 11, 2021
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने में रखें पूरी पारदर्शिता, आम और ख़ास में भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से निर्धारित क्रम के अनुसार ही बारी आने पर ही वैक्सीन लगाई जाएं।