NationalSpiritualTop NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, बोले- मां सबको सुखमय जीवन प्रदान करें

लखनऊ। नवरात्रि का पावन पर्व आज से शुरू हो गया है। ये पर्व 4 अक्टूबर को रामनवमी के साथ समाप्त होगा। नवरात्र में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री माता को पूजा जाता है।

इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा- शक्ति की उपासना के पावन पर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ की समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। जगज्जननी माँ भगवती सभी का जीवन सुख-शांति, समृद्धि व आरोग्यता से अभिसिंचित करें। माँ की कृपा से लोक-मंगल का मार्ग प्रशस्त हो। जय माता दी!

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा- माँ भगवती की आराधना के पावन पर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ के प्रथम दिवस पर माँ शैलपुत्री से प्रार्थना है कि हम सभी को दृढ़ता, आरोग्यता व सुखमय जीवन प्रदान करें। जय माँ शैलपुत्री!

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH