Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने सभी प्रदेशवासियों को दी महिला दिवस की शुभकामनाएं

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को महिला दिवस की बधाई दी है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा-सभी प्रदेशवासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उत्तर प्रदेश समेत सम्पूर्ण समाज के सर्वांगीण उन्नयन में मातृशक्ति के अथक व अनंत प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आइए, हम सभी नारी शक्ति के सम्मान, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए संकल्पित हों।

बता दें कि युनाइटेड नेशन्स ने 8 मार्च 1975 को महिला दिवस मनाने की शुरुआत की थी लेकिन उससे पहले साल1909 में ही इसे मनाने की कवायद की जा चुकी थी। दरअसल साल 1909 में अमेरिका में पहली बार 28 फरवरी को महिला दिवस मनाया गया था।

सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने न्यूयॉर्क में 1908 में गारमेंट वर्कर्स की हड़ताल को सम्मान देने के लिए इस दिन का चयन किया था. वहीं रूसी महिलाओं ने पहली बार 28 फरवरी को महिला दिवस मनाते हुए पहले विश्व युद्ध का विरोध दर्ज किया था.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH