SpiritualTop NewsUttar Pradesh

मौनी अमावस्या पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

लखनऊ। मौनी अमावस्या के अवसर पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, लोक आस्था के महापर्व मौनी अमावस्या की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। व्रत एवं दान की महत्ता को प्रकट करता यह पावन पर्व सभी के लिए मंगलकारी हो। प्रभु श्री राम की कृपा से समस्त प्राणियों के जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि का वास हो।

सीएम योगी ने अन्य ट्वीट में कहा, “मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर पवित्र संगम में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे सभी श्रद्धालुओं की सकल मनोकामनाएं पूर्ण हों।धर्मनगरी प्रयागराज में सभी कल्पवासियों की साधना सुगमता से पूर्ण हो। माँ गंगा से प्रार्थना है कि उनकी आध्यात्मिक अपेक्षाओं को पूर्णता प्रदान करें।”

अमावस्या पर नहीं करने चाहिए ये काम

अमावस्या पर नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि करने वाले कार्यों से दूर रहना चाहिए। इस दिन रात्रि में यात्रा करने से बचना चाहिए। उन स्थानों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए जहां पर नकारात्मक ऊर्जा का खतरा बना रहता है। इस दिन कलह, विवाद और क्रोध से भी बचना चाहिए

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH