Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी का अखिलेश पर बड़ा वार, कहा- टीपू चले सुल्‍तान बनने, देख रहे मुंगेरीलाल के हसीन सपने

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा वार किया है। बुधवार को 1334 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले जिन्होंने देश को लूटा, आज जब उनके सपने टूट गए, तो टीपू भी सुल्‍तान बनने चले हैं। वे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। इन लोगों ने राज्य के युवाओं, व्यापारियों और उद्यमियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। आज कोई भी आपकी क्षमता और योग्यता के रास्ते में बाधा नहीं बन सकता है। यदि कोई बाधा उत्पन्न हुई तो हम उसे हटाएंगे। जो लोग बेईमानी और भ्रष्टाचार करेंगे उनकी संपत्तियां कुर्क करके गरीबों में वितरित करने का काम करेंगे।

योगी ने कहा कि बुलडोजर सबके हाथ में फिट नहीं होता है। उसके लिए दिल और दिमाग चाहिए। बुलडोजर जैसी इच्छा शक्ति चाहिए। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते हैं। प्रदेश में तेजी से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस बढ़ा है। 40 लाख करोड़ का निवेश आया है, इससे डेढ़ करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा।

योगी ने कहा आज प्रदेश के कुछ जिलो में आदमखोर भेड़िया आतंक फैलाया हुआ है, 2017 के पहले भी यही स्थिति थी, ये लोग भी ऐसे ही वसूली से तबाही मचाते थे। इनके यहां महाभारत के सारे किरदार थे, चाचा भतीजा सब वसूली पर निकल जाते थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH