Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी का राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत का किया इजाफा

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत का इजाफा किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जनवरी 2022 से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 से बढ़ाकर 34 प्रतिशत करने की जानकारी साझा की। महंगाई भत्ता बढ़ने का 16 लाख से राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को लाभ होगा।

फैसले की जानकारी सीएम योगी के कार्यालय के एक ट्वीट के जरिए शुक्रवार शाम को हुई। ट्वीट के मुताबिक, योगी सरकार की ओर से राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए एक जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है। वहीं योगी सरकार के इस फैसले से लगभग 15 लाख राज्य कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

कर्मचारियों को जनवरी से जून तक के महंगाई भत्ते का एरियर भुगतान किया जाएगा। जबकि अगस्त में मिलने वाले जुलाई माह के वेतन में 34 प्रतिशत की दर से ही मिलेगा। उधर, डीए बढ़ने की खबर मिलते ही कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH