Top NewsUttar Pradesh

महाकुंभ में भगदड़ के बाद CM योगी का पहला बयान- कुछ लोग गंभीर रूप से घायल, अफवाहों पर ध्यान न दें

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को सुबह तड़के भगदड़ जैसी स्थिति मच गई जिसमें कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुचाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद सीएम योगी का पहला बयान सामने आया है। सीएम योगी ने घटना पर कहा कि श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है। अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को फांदने की वजह से कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की।

सीएम योगी ने भगदड़ की घटना पर जानकारी देते हुए कहा, ‘महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्रयागराज में आज लगभग 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। कल लगभग साढ़े 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का स्नान किया था। श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है। रात 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को फांद कर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं।’

वह आगे कहते हैं, ‘प्रशासन स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने के लिए लगातार लगा हुआ है। पीएम मोदी सुबह से लगभग 4 बार श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी ले चुके हैं। उनके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सुबह से अपडेट ले रहे हैं। फिलहाल प्रयागराज में हालात नियंत्रण में हैं लेकिन भीड़ का दबाव बहुत बना हुआ है।’

मुख्यमंत्री ने बताया कि संतों के साथ भी मेरी बात हुई है। उन्होंने बड़ी ही विनम्रता से कहा है कि पहले श्रद्धालु स्नान करके निकल जाएंगे उसके बाद ही हम स्नान करेंगे। सभी अखाड़े इसके लिए सहमत हैं। सीएम योगी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और संयम से काम लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन लोगों का है। प्रशासन उनकी सेवा के लिए लगा है। सरकार मजबूती के साथ हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH