Top NewsUttar Pradesh

कोडीन सिरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल और आकाश पाठक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

वाराणसी/नई दिल्ली: कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले में फरार चल रहे शुभम जायसवाल और उसके साथी आकाश पाठक के खिलाफ अब रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी कर दिया गया है। विशेष जांच दल (SIT) की जांच में पता चला कि दोनों आरोपी दुबई में छिपे हुए हैं। SIT ने इस संबंध में सीबीआई को पत्र लिखकर कार्रवाई की अपील की थी, जिसके बाद इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस नोटिस के जारी होने के बाद दोनों आरोपियों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा और विदेश में छिपना काफी मुश्किल हो जाएगा। रेड कॉर्नर नोटिस से वे किसी भी एयरपोर्ट या सीमा से बाहर जाने में अब मुश्किलों का सामना करेंगे।

गिरफ्तारियां और जांच की स्थिति

मामले में पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है। शुभम जायसवाल के मौसेरे भाई आदित्य जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले सिंडिकेट के कई अन्य प्रमुख सदस्य भी पकड़े जा चुके हैं, जिनमें शुभम के पिता भोला जायसवाल, बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और अमित सिंह टाटा शामिल हैं।

जांच में खुलासा हुआ है कि यह रैकेट फर्जी फर्मों, बोगस इनवॉइस और छिपे गोदामों के जरिए नेपाल, बांग्लादेश और अन्य देशों में कोडीन युक्त सिरप की तस्करी करता था। शुभम जायसवाल ने ‘शैली ट्रेडर्स’ जैसी कंपनियों के माध्यम से सैकड़ों करोड़ की तस्करी की।

मामले की शुरुआत और सतर्कता

मामला मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद सामने आया था, जहां कोडीन युक्त सिरप के सेवन से हादसे हुए थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश में यूपी-एसटीएफ, FSDA और पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की। सैकड़ों FIR दर्ज हुईं और दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया। यूपी सरकार ने ऐसे सिरप पर रोक लगा दी थी। इस कदम से जांच एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आरोपियों की गिरफ्तारी और तस्करी रैकेट को खत्म करने में मदद मिलेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH