Top NewsUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का असर: 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद, सीएम योगी के सख्त निर्देश

उत्तर भारत में बढ़ती ठंड का असर उत्तर प्रदेश में भी साफ दिख रहा है। शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार, राज्य में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे।

यह आदेश सभी बोर्डों पर लागू होगा, जिनमें CBSE, ICSE, UP बोर्ड सहित अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शीतलहर की स्थिति पर लगातार नजर रखने और अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए हैं।

ठंड से बचाव के लिए मुख्यमंत्री योगी ने सभी जिलों में जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण और अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। इसके लिए सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और उनकी नियमित निगरानी की जाए। राज्य सरकार का यह कदम शीतलहर से आम जनता, विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH