NationalTop NewsUttar PradeshUttarakhand

वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक से निधन, सीएम योगी ने जताया दुःख

नई दिल्ली। उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक में भाग लेने के लिए वह शनिवार को राजधानी पहुंची थीं। आज उत्तराखंड सदन में उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव को उत्तराखंड ले जाने की तैयारी हो रही है।

उधर, सीएम योगी ने उत्तराखंड विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

80 वर्षीया इंदिरा हृदयेश करीब 47 सालों से राजनीति में सक्रिय थीं। वह कांग्रेस की पूर्ववर्ती राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रही थीं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH