NationalTop News

कंगना के बयान पर मचा बवाल, राहुल गांधी पर ड्रग्स लेने का लगाया था आरोप

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसपर बवाल मच गया गया है। कंगना ने कहा कि राहुल गांधी जिस स्थिति में संसद पहुंचते हैं और जिस तरह के तर्क देते हैं, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि वह हमेशा नशे में रहते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह की बकवास बातें वह कहते हैं, उन्हें यह जांचने के लिए परीक्षण किया जाना चाहिए कि क्या वह ड्रग्स लेते हैं। बता दें कि राहुल ने सोमवार को पीएम मोदी और भाजपा पर भारत को भय के ‘चक्रव्यूह’ (जाल) में फँसाने का आरोप लगाया था, जिसका प्रतीक कमल है। उन्होंने हिंदू महाकाव्य महाभारत का संदर्भ दिया।

उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज 21वीं सदी का कमल के आकार का चक्रव्यूह भारत को फंसा रहा है और इसे छह शख्सियतों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है: नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अडानी, अंबानी, अजीत डोभाल और मोहन भागवत।” उधर कंगना के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में बवाल मच गया है। कई विपक्षी नेताओं ने कंगना के इस बयान पर आपत्ति दर्ज करवाई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH