NationalTop Newsमुख्य समाचार

संसद में फूटा कोरोना बम, 400 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। देश में जहां कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं तो वहीं अब संसद में भी कोरोना बम फूटा है। संसद में 400 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन संक्रमितों में 4 जज भी शामिल हैं।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक ये टेस्ट 6-7 जनवरी को हुआ था, जिसके रिजल्ट अब आये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा सचिवालय के 65, लोकसभा सचिवालय के करीब 200 और संसद में काम करने वाले अन्य 133 लोग 4 से 8 जनवरी के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

स्थिति को देखते हुए राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने फौरन निर्देश जारी किए कि सभी 1300 अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जाए और जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती होने और इलाज में मदद की जाए। साथ ही संक्रमण ठीक होने पर भी उनपर कड़ी निगरानी रखी जाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH