Uncategorized

देश में कोरोना के मामले हो रहे कम, गुरुवार की तुलना में आज 13.4 प्रतिशत की कमी

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने शुक्रवार को 58,077 नए कोविड-19 संक्रमण की सूचना दी, जो कल की तुलना में 13.4 प्रतिशत कम है।

पिछले 24 घंटे में 657 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है, जिसमें से अकेले केरल में 341 लोगों की जान गई है। देश में इस महामारी से मरने वालों की तादाद 5,07,177 हो गई है।

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में सात लाख से कम होते हुए 6,97,802 हो गया है, जिसके साथ ही कुल मामलों की सक्रिय दर में भी कमी देखने को मिली है और यह 1.64% हो गई है। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 3.89% तक पहुंच गई है।

इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,71,79,51,432 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 48,18,867 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH