नई दिल्ली। देश भर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कई महीनों तक स्थिति सामान्य रहने के बाद एक बार देश में संक्रमण तेज़ी से फैलने लगा है।
बीते दो दिन से ही लगातार 62 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं जो अक्टूबर महीने के बाद अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इस खतरनाक वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य है।
यहां हर दिन चालीस हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, बढ़ते मामले को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है, CM उद्धव ने लॉकडाउन की आशंकाओं से भी इंकार नहीं किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68,020 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि रविवार को 62,714 नए मामले और 312 मौतें दर्ज की गई थीं।