HealthNationalTop News

बेकाबू हुई कोरोना संक्रमण की रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में आए 41 हजार से ज्यादा केस

नई दिल्ली। लोगों की लापरवाही के कारण एक बार फिर कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41 हजार से ज्यादा मामले आए। इससे पहले 28 नवंबर को 41,810 मामले दर्ज हुए थे। यह दसवां दिन है जब देश में कोविड के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्तीसगढ़ में दैनिक मामलों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर केंद्र सरकार बढ़ते मामलों की कड़ी निगरानी कर रही है और इसके प्रसार को कम करने के लिए सक्रियता से काम कर रही है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 188 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना के कारण देश में अब तक 1,59,558 लोगों की मौत हो चुकी है। मामलों और मौतों के अलावा सक्रिय मामलों की संख्या भी डराने वाली है, जो कुछ ही दिनों में बढ़कर 2,88,394 पर पहुंच गई है।

वहीं एक दिन में 23,653 रोगियों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक कुल 1,11,07,332 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। इस दौरान शुक्रवार को देश में कुल 10,60,971 कोरोना परीक्षण किए गए। शुक्रवार को देश में कुल 10,60,971 कोरोना परीक्षण किए गए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH