नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन कोरोना वायरस के करीब 44 हजार नए मामले सामने आए हैं।
ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इस वायरस की वजह से 197 लोगों ने जान गंवा दी, जबकि इसी अवधि में करीब 23 हजार संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीती।
वहीं, कोरोना की तेज रफ्तार के बीच आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में आज संपूर्ण लॉकडाउन है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 43846 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव केस 3 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस समय देशभर में कोरोना के 3 लाख 9 हजार 87 एक्टिव केस हैं।