LifestyleNationalTop News

देश में कोरोना का कोहराम जारी, पिछले 24 घंटो में 3522 की मौत, नए मामले 4 लाख के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। हर रोज़ मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को एक दिन में 3522 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। 4 लाख 02 हजार 110 नए मामले सामने आए

इस तरह से कोरोना संक्रमण के कारण अब तक दम तोड़ चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,11,836 हो गई। सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अब यह बढ़कर 32,63,966 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.90 प्रतिशत है। लोगों के ठीक होने की दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है। देश में अब तक 1,56,73,003 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि, मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH