LifestyleNationalTop Newsमुख्य समाचार

पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 3,32,730 नए मामले, 2263 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों का हर रोज एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। हर रोज कोरोना के मामले पिछला रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 3,32,730 कोविड मामले दर्ज किए गए। लगातार दूसरे दिन देश में 3 लाख से ज्यादा कोरोना केस देखने को मिले हैं। देश में अब कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.62 करोड़ के पार पहुंच चुका है और इसमें 2428616 एक्टिव केस हैं।

कोरोना के बढ़ते मामले ही सिर्फ चिंता नहीं बढ़ा रहे हैं बल्कि कोरोना की वजह से हो रही मौतें और बड़ा चिंता का कारण है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 2263 लोगों की जान गई है। देश में अबतक यह वायरस कुल 186920 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में सबसे अधिक महाराष्ट्र में 568 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में 249, छत्तीसगढ़ में 193, उत्तर प्रदेश में 187, गुजरात में 125 और कर्नाटक में 116 लोगों की जान गई

वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,28,616 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,36,48,159 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 31,47,782 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,54,78,420 हो गया। देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,44,45,653 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,40,550 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH