नई दिल्ली| भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन के चार और मामलों के पाए जाने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 29 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में आज चार कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के साथ ही कुल मामलों की संख्या 29 हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार मामलों में से तीन बेंगलुरु में पाए गए, जबकि एक हैदराबाद में पाया गया है।
इन सभी संक्रमितों में एनसीडीसी दिल्ली में आठ, निमहंस बेंगलुरु में 10, एनआईवी पुणे में पांच, आईजीआईबी दिल्ली में दो, एनआईबीएमजी कल्याणी में एक, सीसीएमबी हैदराबाद तीन संक्रमित मिले हैं। इन मरीजों को आइसोलेशन में भेजने के साथ ही सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं। गुरुवार तक, भारत में ऐसे मामलों की संख्या 25 थी। इन सभी मरीजों को अलग जगह पर आइसोलेट कर कड़ी नजर रखी जा रही है।
बता दें कि कोरोना का नया स्ट्रेन डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में पाया गया है।