नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी ने विकराल रूप ले लिया है। हर दिन रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। ताज़ा आंकड़ो के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 49 हज़ार नए केस सामने आए हैं।
इस दौरान 2767 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं। पिछले तीन दिन में देश में मौत का आंकड़ा 7500 के पार चला गया है। संक्रमितों की संख्या रोज रिकार्ड तोड़ रही है।
इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,69,60,172 पर पहुंच गए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 26 लाख से अधिक हो गई है। इनमें से 1,40,85,110 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अब तक 1,92,311 लोगों की जान जा चुकी है।