नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार एक बार फिर बेकाबू होने लगी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63 हजार के करीब नए केस सामने आए हैं। जबकि 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
आज सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 62,714 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जबकि 312 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जबकि इस दौरान 28,739 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही देश में अब कोरोना के मामले बढ़कर 1,19,71,624 हो गए हैं। वहीं 1,13,23762 मरीज कोरोना से अब तक ठीक हो चुके हैं। देश में इस वक्त 4,86,310 एक्टिव मामले हैं। अब तक कोरोना से 1,61,552 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल 6,02,69,782 कोरोना की वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण की ये अब तक की सर्वाधिक संख्या है। पिछले साल 16 अक्टूबर को 24 घंटे के अंतराल में संक्रमण के 63,371 नए मामले सामने आए थे। उधर, महाराष्ट्र में कोविड-19 से 166 लोगों की मौत होने की शनिवार को पुष्टि हुई, जो पिछले साल 23 अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा संख्या है। इसके अलावा संक्रमण के 35,726 नए मामले भी सामने आए।