नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों की तेज़ी के बाद कोरोना के मामलों में एक बार फिर कमी देखी गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 56,211 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में 17 फीसदी कम हैं। इसके साथ ही मंगलवार को कोविड मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,95,855 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 271 लोगों की जान गई है। आंकड़ो के अनुसार अब तक देश में कुल 1,62,114 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या अब बढ़कर 5,40,720 हो गई है। डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,93,021 है।
गौरतलब है कि कई महीनों के बाद देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित एक बार फिर महाराष्ट्र है। सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 31,643 नए मामले सामने आए थे और 102 लोगों की मौत हुई थी।
इससे एक दिन पहले 40,414 नए मामले दर्ज किए गए थे। राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले अब 27 लाख 45 हजार 518 हो गई है। वहीं, अभी तक कुल 54,283 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।