NationalTop News

पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 89 हजार से ज्यादा मामले, 714 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले दोगुनी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना वायरस 89 हजार 129 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सबसे बड़ी चिंता की बात मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी की है। जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में इस संक्रमण की वजह से 714 लोगों ने जान गंवा दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में इस दौरान 44 हजार 202 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। वहीं, अगर कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक देश में कुल 1 करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

इनमें से से 1 करोड़ 15 लाख 69 हजार 241 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 6 लाख 58 हजार 909 ऐक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1 लाख 64 हजार 110 तक पहुंच गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH